सरकार के खिलाफ सौ वें दिन भी गरजे आईएमपीसीएल कर्मी
आईएमपीसीएल के कर्मचारियों ने शनिवार को भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने निजीकरण के फैसले को वापस लेने की मांग की। कर्मचारियों का कहना है कि 100 दिनों से प्रदर्शन जारी है, लेकिन सरकार...
आईएमपीसीएल कर्मचारियों ने शनिवार को भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। अब तक निजीकरण का फैसला वापस लेने पर रोष जताया। जल्द निजीकरण की प्रकिया को निरस्त करने की मांग की। शनिवार को 100 वें दिन भी केंद्रीय आयुष मंत्रालय के अधीन इंडियन मेडिसिन फार्मास्यूटिकल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईएमपीसीएल) के निजीकरण पर कर्मचारी सरकार के खिलाफ गरजे। कहा कि कर्मचारियों के प्रदर्शन को सौ दिन पूरे हो गए हैं, लेकिन सरकार की ओर से अब तक निजीकरण को रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कहा कि कंपनी का निजीकरण कर सरकार कर्मचारियों समेत स्थानीय लोगों का रोजगार भी छिन रही है। सरकार की नीतियों का खामियाजा यहां के कर्मचारियों समेत स्थानीय लोगों को भी भुगतना पड़ेगा। कर्मचारियों ने जल्द से जल्द कंपनी के निजीकरण का फैसला वापस लेने की मांग की। अन्यथा उग्र आंदोलन को बाध्य होने की चेतावनी दी। यहां दीवान सिंह बिष्ट, भूपेंद्र सिंह अधिकारी, भजन सिंह, कमलेश देवी, देव सिंह, अब्राहम आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।