आईजी बोलीं, महिला अपराधों पर सख्ती से लगाएं लगाम
आईजी कुमाऊं रिधिम अग्रवाल ने पुलिस लाइन में अपराध समीक्षा बैठक की। उन्होंने महिला अपराधों और साइबर ठगी पर चिंता जताई, और एसएसपी को सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट...

आईजी कुमाऊं रिधिम अग्रवाल पुलिस लाइन पहुंचकर अपराध समीक्षा बैठक ली। महिला संबंधी अपराधों और साइबर ठगी के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई। एसएसपी देवेंद्र पींचा को महिला संबंधी अपराधों पर सख्ती से लगाम लगाने के निर्देश दिए। साथ ही लापरवाही बरतने वाले थानेदार और विवेचक पर कार्रवाई करने को कहा। आईजी रिधिम अग्रवाल का पुलिस लाइन में सलामी के साथ स्वागत हुआ। सबसे पहले उन्होंने पुलिस कर्मियों की शिकायतें सुनीं और निस्तारण का आश्वासन दिया। इसके बाद हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने बीट पुलिसिंग को मजबूत करने की बात कही। विवेचकों को दर्ज अपराधों की लंबित विवेचनाओं को पूर्ण करने को कहा। नशा तस्करी की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाने, तस्करों का नेटवर्क खत्म करने, नशा बेचकर अर्जित की गयी सम्पत्ति को सीज करने, पर्यटन सीजन में पर्यटकों के साथ शालीन व्यवहार रखने, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को चेकिंग अभियान चलाते हुए नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने साइबर ठगी की रोकथाम के लिए हर थाने में प्रशिक्षित जवानों की तैनाती करने की बात कही। यहां एडिशनल एसपी हरबंस सिंह, सीओ गोपाल दत्त जोशी, विमल प्रसासद, राजीव टम्टा सहित थानों के प्रभारी मौजूद थे।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुरस्कृत
आईजी रिधिम अग्रवाल ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया। इनमें जैंती चौकी प्रभारी दिनेश परिहार, ताकुला चौकी प्रभारी राजेंद्र कुमार, हेड कां मनोज कोहली, अवधेश कुमार, कांस्टेबल नीरज मेहरा को प्रशस्तिपत्र और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
निर्माणाधीन कार्यों का किया निरीक्षण
आईजी रिधिम अग्रवाल ने नव निर्मित महिला बैरक, निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन का निरीक्षण किया गया। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सही रखने की बात कही। कहा कि वर्तमान में पुलिस आधुनिकीकरण के तहत प्रदेश में कई कार्य किए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य पुलिस बल के रहने के लिए अच्छा वातावरण मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।