मैंने नहीं किया अपने दोस्त से समलैंगिक विवाह
अल्मोड़ा के सरसों गांव में समलैंगिक विवाह का मामला झूठा निकला। सरसों गांव के दूसरे युवक ललित ने अपने दोस्त अमित से विवाह की बात को पूरी तरह नकार दिया है। ललित ने इस मामले में अमित के खिलाफ अल्मोड़ा...
अल्मोड़ा के सरसों गांव में समलैंगिक विवाह का मामला झूठा निकला। सरसों गांव के दूसरे युवक ललित ने अपने दोस्त अमित से विवाह की बात को पूरी तरह नकार दिया है। ललित ने इस मामले में अमित के खिलाफ अल्मोड़ा कोतवाली में तहरीर दे दी है, जिसमें उसने अमित पर उसकी संपत्ति हड़पने और विवाह की भ्रामक सूचना फैलाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। सरसों गांव निवासी अमित आर्य ने शुक्रवार को अपने पड़ोस में रहने वाले ललित कुमार आर्य से समलैंगिक विवाह का दावा किया था। इसके बाद कुछ समाचार पत्रों में यह खबर भी प्रकाशित हो गई। शनिवार को जब ललित को इस बात का पता चला तो वह चौंक गया। आनन-फानन में ललित अपनी माता मोहनी देवी और चाचा भुवन चंद्र के साथ अल्मोड़ा कोतवाली पहुंचा और अमित के खिलाफ भ्रामक सूचना फैलाने की तहरीर पुलिस को दी। तहरीर में ललित ने कहा है कि वह 11 वीं कक्षा से उसके साथ पढ़ता था और वह उसका अच्छा दोस्त था, लेकिन उसे नहीं मालूम था कि अमित कभी इस तरह की हरकत कर सकता है। ललित ने कहा है कि अमित की नजर उसकी प्रापर्टी पर थी और इस तरह की हरकत कर उसकी प्रापर्टी को हड़पना चाहता था। इस कारण उसने इस तरह की हरकत की। इधर, ललित के चाचा भुवन चंद्र ने बताया कि ललित और अमित आपस में दोस्त थे। कुछ दिनों पहले अमित के परिजनों ने ललित से अमित के साथ नहीं रहने की बात कही थी। इसके बाद से दोनों दोस्त काफी दिन से मिले भी नहीं थे। ललित और उसके परिजनों ने पुलिस से अमित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। न्यायालय की शरण में जाएगा ललितअल्मोड़ा। नगर से लगे सरसों गांव निवासी ललित आर्या ने कहा है कि उसके दोस्त अमित ने उसकी छवि खराब करने का प्रयास किया है। इस पर वह न्याय पाने के लिए न्यायालय की शरण भी ले सकता है। ललित ने कहा कि उसके दोस्त अमित की इस हरकत से उसकी काफी बदनामी हुई है, जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर सकता। ललित ने कहा है कि उसने कभी सोचा भी नहीं था कि उसका दोस्त कभी इस तरह की हरकत भी कर सकता है। सालों पहले खिंचवाए फोटो से फैलाई अफवाहअल्मोड़ा। ललित और अमित ने लगभग एक डेढ़ साल पहले अल्मोड़ा के एक स्टूडियो में एक फोटो खिंचवाया था। इसे लेकर अमित ने ललित से विवाह की झूठी खबर फैला दी। ललित का कहना है कि अगर उन्होंने विवाह किया होता तो मंदिर में विवाह की फोटो भी खिंचवाई गई होती, लेकिन अमित ने स्टूडियो में खिंचवाए गए फोटो का गलत इस्तेमाल कर उसकी बदनामी करा दी। अल्मोड़ा के सरसों गांव में समलैंगिक विवाह की खबर के बाद दूसरे युवक ललित ने इस विवाह के नहीं होने की बात कही है। ललित ने अपने दोस्त पर उसकी बदनामी करवाने और उसकी पापर्टी हड़पने से संबंधित तहरीर दी है। दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया है। जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जसवंत सिंह, एसएसआई अल्मोड़ा कोतवाली साहब! कैसे होगी मेरी पांच बहनों की शादी अल्मोड़ा। साहब मेरी पांच बहनें हैं। जैसे तैसे मेहनत कर हम अपने परिवार को चला रहे हैं। घर में मां-बाप काफी बूढ़े हैं। ऐसे में मेरे ही दोस्त ने समलैंगिक विवाह की भ्रामक खबर फैलाकर मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है। मेरी पांच बहनें हैं, लेकिन इस भ्रामम खबर के बाद बाद अब उनकी शादी में बाधा पैदा हो जाएगी। सरसों गांव निवासी ललित आर्य ने शनिवार को अल्मोड़ा कोतवाली में अपना दर्द व्यक्त करते हुए पुलिस अधिकारियों से यह बात कही। उसने कहा कि उसकी माता मोहनी देवी और पिता राजेंद्र प्रसाद काफी बूढ़े हैं। घर में पांच बहनें हैं जिनके विवाह के लिए भी परिवार वाले और रिश्तेदार प्रयास कर रहे हैं। लेकिन दोस्त अमित की इस हरकत के बाद कहीं उसकी बहनों के विवाह में दिक्कत नहीं पैदा हो जाए। ललित ने कहा है कि वह पिछले कई दिनों से अमित से मिला तक नहीं है। इस घटना के बाद उसने अमित का फोन नंबर भी अपने मोबाइल से हटा दिया है, लेकिन वह जहां भी जा रहा है, उसे वहां लोग कोस रहे हैं। ललित के परिजन भी इस मामले के सामने आने के बाद सकते में हैं। ललित और उसके परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। जान से मारने की धमकी देने का आरोप अल्मोड़ा। सरसों गांव निवासी ललित आर्य ने पुलिस को दी तहरीर में अमित पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। ललित ने कहा है कि जब उसने अमित से विवाह की झूठी खबर फैलाने के बारे में पूछा तो वह उसे और उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देने लगा। ललित की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।