Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsHeavy Rain Disrupts Almora-Haldwani NH Traffic Due to Landslides

अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर गिरे पत्थर, आवाजाही बाधित

लगातार बारिश के चलते अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर क्वारब की पहाड़ी से मलबा गिरने से यातायात प्रभावित हुआ। दो घंटे तक आवाजाही बंद रही और यात्रियों को बारिश में इंतजार करना पड़ा। प्रशासन ने मलबा हटाने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाFri, 28 Feb 2025 11:35 PM
share Share
Follow Us on
अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर गिरे पत्थर, आवाजाही बाधित

लगातार हुई बारिश का असर अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर भी दिखाई दिया। क्वारब की पहाड़ी से मलबा और बोल्डर आने से करीब दो घंटे तक आवाजाही पूरी तरह से बंद रही। वहीं, रुक-रुक कर गिर रहे मलबे से दिन भर आवाजाही में खलल पड़ता रहा। गुरुवार दोपहर से शुरू हुई बारिश शुक्रवार को भी जारी रही। इससे अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर यात्री परेशान रहे। पहले से मुसीबत का सबब बनी क्वारब की पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। करीब 11 बजे बड़ी मात्रा में मलबा एनएच पर आ गया। इससे आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई। मलबा आने की सूचना पर प्रशासन की ओर से दो जेसीबी तैनात कर दी गईं थी। लेकिन गिरते पत्थरों के बीच मलबा हटाने के काम में रुकावट आती रही। काफी मुश्किलों के बाद एनएच से मलबा हटाया जा सका। इस दौरान यात्री बारिश के बीच वाहनों में ही बैठे इंतजार करते रहे। ठंड में महिलाओं और बच्चों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। दो घंटे बाद यात्रियों को राहत मिली। इसके बाद भी देर शाम तक यातायात प्रभावित होने का सिलसिला जारी रहा। हालांकि इस दौरान लंबे समय तक एनएच बंद नहीं हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें