Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाHeavy Rain Blocks Key Highway Connecting Kumaon and Garhwal for Six Hours

मोहान का पन्याली नाला ऊफान पर आने से कुमाऊं-गढ़वाल मार्ग भी बंद

कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग पिछले छह घंटे से बंद है। पन्याली नाले के ऊफान पर आने से वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं। प्रशासन ने मार्ग बंद कर दिया है, लेकिन पानी का बहाव कम होने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाThu, 29 Aug 2024 05:59 AM
share Share

सल्ट। कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग मोहान के पास पिछले छह घंटे से बंद चल रहा है। पन्याली नाले के ऊफान पर आने से मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार जमा हो गई। वहीं, रामनगर-रानीखेत राजकीय राजमार्ग के वैली ब्रिज से आवाजाही बंद होने से अब यात्रियों के आगे निकलने के दोनों विकल्प ठप पड़ गए हैं। गुरुवार सुबह चार बजे हुई भारी बारिश से पन्याली नाला एक बार फिर ऊफान पर आ गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि किसी को भी वाहन आगे बढ़ाने की हिम्मत नहीं हुई। इस दौरान रामनगर से गढ़वाल को जाने वाले वाहन अधर में फंस गए। इनमें दूध, सब्जी, राशन सहित यात्रियों के वाहन शामिल रहे। खतरे को देखते हुए प्रशासन ने मार्ग से आवाजाही बंद करवा दी। काफी देर इंतजार के बाद जब पानी का बहाव कम नहीं हुआ तो सब्जी और दूध के वाहन वापस रामनगर लौट गए, लेकिन यात्री करीब छह घंटे से पानी का बहाव कम होने का इंतजार करते रहे। अधिकारियों के मुताबिक सुबह दस बजे के बाद से जल स्तर में कमी आने लगी है। जल्द ही मार्ग आवाजाही के लिए खोल लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें