स्वास्थ्य कर्मियों ने लगाई कोरोना की दूसरी डोज
कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना की दूसरी डोज दी जा रहीं है। इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों में उत्साह देखने को मिल रहा...
कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना की दूसरी डोज दी जा रहीं है। इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों में उत्साह देखने को मिल रहा है। गुरुवार को जिले के तीन केंद्रों में 251 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना की दूसरी डोज लगाने पहुंचे। गुरुवार को जिले के तीन केंद्रों में बेस अस्पताल, धौलादेवी और जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना की दूसरी डोज दी गई। जिसमें सबसे ज्यादा धौलादेवी में 141 कर्मी टीका लगाने केंद्र पहुंचे। जबकि बेस अस्पताल में 30 और जिला अस्पताल में 80 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना की दूसरी डोज लगी। इधर, फ्रंट लाइन वर्करों को भी टीका लगाने का अभियान जारी है। गुरुवार को जिले के तीन केंद्रों धौलादेवी, चौखुटिया और बेस अस्पताल में 19 फ्रंट लाइन वर्करों को कोरोना का पहला टीका लगाया गया। जिसमें चौखुटिया में 11, धौलादेवी में 6 और बेस अस्पताल में 2 कर्मी टीका लगाने केंद्र पहुंचे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।