Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsHealth and Hygiene Awareness Camp Conducted in Agneri by ONGC and Gewad Sankalp Committee
बेहतर स्वास्थ्य की दी जानकारी
अगनेरी सभागार में ओएनजीसी देहरादून और गेवाड संकल्प समिति द्वारा स्वास्थ्य और स्वच्छता जागरूकता शिविर लगाया गया। इस शिविर में महिलाओं को स्वास्थ्य और स्वच्छता की जानकारी दी गई। चयनित ग्राम पंचायतों में...
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाFri, 29 Nov 2024 07:54 PM
अगनेरी सभागार में बेहतर स्वास्थ्य व स्वच्छता जागरूकता शिविर लगा। ओएनजीसी देहरादून व गेवाड संकल्प समिति की ओर से लगे शिविर में महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य व स्वच्छता की जानकारी दी गई। वक्ताओं ने कहा कि चयनित ग्राम पंचायतों बाइस ओखला, बेतनधार, धुधलिया बिष्ट, धुधलिया महर, झला, हाट, करचूली, उडलीखान, नागड में एक साल तक संस्था की ओर से महिलाओं के स्वास्थ्य व पोषण पर कार्य किया जाएगा। यहां डॉ. दीपक बिष्ट, भावना शर्मा, नजीमा राज, रश्मि टम्टा, शिवकुमार, मनोज शर्मा, गायत्री वर्मा, सीमा आर्या, प्रियंका आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।