Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाHarish Rawat Declares Kedarnath By-Election a Loss for Congress and Uttarakhand

केदारनाथ उपचुनाव कांग्रेस की नहीं उत्तराखंडियत की हार है: रावत

पूर्व सीएम हरीश रावत ने अल्मोड़ा में कहा कि केदारनाथ उपचुनाव कांग्रेस की हार है। जनता ने उत्तराखंडियत को बचाने वालों को नहीं समझा। कांग्रेस ने मनोज रावत को टिकट दिया था, जिन्होंने भू कानून और मूल निवास...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSat, 23 Nov 2024 12:56 PM
share Share

अल्मोड़ा, कार्यालय संवाददाता। केदारनाथ उपचुनाव कांग्रेस की नहीं, पूरे उत्तराखंड की हार है। जनता उत्तराखंडियत को बचाने की आवाज उठाने वालों को नहीं समझ पाई। जो चिंताजनक है। यह बात शनिवार को अल्मोड़ा पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रेस वार्ता में कही।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया, जिसने अपना पूरा जीवन उत्तराखंड को बचाने में लगा दिया। मनोज रावत वही सख्श हैं जिन्होंने 2018 में पहली बार भू कानून और मूल निवास के लिए आवाज उठाई थी। केदारनाथ के साथ प्रदेश में पलायन, रोजगार और महिला सुरक्षा के मुद्दे उठाए। कांग्रेस को पूरी उम्मीद थी कि जनता अपना आशीर्वाद मनोज रावत को देगी। लेकिन जनता उत्तराखंड को बचाने की बात करने वाले को नहीं समझ सकी। जनता का यह फैसला बेहद ही चिंताजनक है। भाजपा की जीत पर हरीश रावत ने कहा कि यह शराब, पैसा और पुलिस जिहाद की जीत है। भाजपा ने जीत के लिए धन-बल और सरकारी मशीनरी का प्रयोग किया। सीएम ने आठ साल में पहली बार गैरसेंण जाकर पलायन पर चिंतन का नाटक किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें