Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsGrand Ram Leela Performances in Someshwar Local Talent Shines

सोमेश्वर घाटी के रियूनिया और छानी में रामलीला मंचन की मची धूम

सोमेश्वर के छानी और रियूनिया में रामलीला का आयोजन धूमधाम से हो रहा है। इस बार मुख्य पात्रों में बालिकाएं शामिल हैं। लक्ष्मण-मेघनाद युद्ध, संजीवनी लाना, और बाली-सुग्रीव युद्ध जैसे दृश्य शानदार तरीके से...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाThu, 24 Oct 2024 12:02 PM
share Share
Follow Us on

सोमेश्वर। क्षेत्र के छानी और रियूनिया में रामलीला मंचन की धूम मची है। समाज कल्याण संघ रामलीला कमेटी छानी द्वारा आयोजित रामलीला के अष्टम दिवस को लक्ष्मण मेघनाद युद्ध, लक्ष्मण को शक्ति लगना, राम विलाप, हनुमान का द्रोणांचल पर्वत से संजीवनी लाना, लक्ष्मण का मूर्छा से जागना, कुंभकर्ण बध का सुंदर मंचन किया गया। बताते चलें कि इस बार यहां मुख्य पात्रों के रूप में बालिकाएं अभिनय कर रही हैं। राम का अभिनय कुमारी भावना, लक्ष्मण बबली मेघनाद आयुष कुंभकर्ण का अभिनय ललित ने किया। इधर आदर्श रामलीला कमेटी रियूनिया चनौदा ने बाली सुग्रीव युद्ध, बाली बध आदि का मंचन किया जिसमें कलाकारों ने अपने किरदार का जीवन्त अभिनय कर दर्शकों मंत्रमुग्ध किया। रामलीला देखने क्षेत्र के दर्जनों गांवों के दर्शक बढ़ती ठंड के बावजूद आयोजन स्थलों में देर रात तक बैठे रहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें