गंगा स्नान के साथ पांडव लीला संपन्न, भव्य मेला लगा
गढ़वाल और कुमाऊं सीमा पर कुनीगाड में बुधवार को पांडव लीला का गंगा स्नान के साथ समापन हुआ। 21 दिनों तक चली इस लीला में श्रद्धालु दूर-दूर से आए। अंतिम दिन पांडवों का गंगा स्नान और गेंडा वध का अभिनय हुआ।...
गढ़वाल व कुमाऊं सीमा के ग्राम पंचायत कुनीगाड में बुधवार को पांडव लीला का गंगा स्नान के साथ समापन हुआ। मौके पर भव्य मेले का भी आयोजन किया गया। दूर-दूर से श्रद्धालु मेले का आनंद लेने के लिए पहुंचे। कुनिगाड़ में 12 नवंबर से विधि विधान के साथ पांडव लीला का शुभारंभ था। इसमें पांच पांडवों के साथ माता कुंती, द्रोपदी, अभिमन्यु, श्री कृष्ण आदि पांडव नृत्य के मुख्य पात्र के रूप में अवतरित हुए थे। इसके अलावा अन्य देवी देवता भी पांडव नृत्य में भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए अवतरित हुए। 21 दिनों तक दिन और रात पांडवों की ओर से ढोल-दमाऊ की ताल पर लीला की गई। 22 वें दिन समापन पर पांडवों की यात्रा के आखिरी चरण का शानदार मंचन किया गया। समापन पर पांडवों को गंगा स्नान कराया गया। वहीं, गेंडा वध का भी अभिनय हुआ। पांडव लीला के समापन पर भव्य मेले का भी आयोजन हुआ। मेले में गढ़वाल और कुमाऊं दोनों क्षेत्रों से श्रद्धालु पहुंचे। मौके पर पांडवों ने विभिन्न जगहों से आए श्रद्धालुओं को सुख समृद्धि और क्षेत्र की खुशहाली का आशीर्वाद दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।