सांस्कृतिक शोभायात्रा से नव संवत्सर का स्वागत
नव संवत्सर के अवसर पर हिन्दू सेवा समिति ने नगर में भव्य सांस्कृतिक शोभायात्रा का आयोजन किया। यात्रा में महिलाएं, बच्चे और कलाकार शामिल हुए और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। यह शोभायात्रा सिद्ध...
नव संवत्सर के अवसर में गुरुवार को हिन्दू सेवा समिति की ओर से नगर में भव्य सांस्कृतिक शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में महिलाएं, बच्चे, कलाकार और अन्य लोगों ने माता के जयकारे बुलाए। कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों भी प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक शोभायात्रा पलटन बाजार स्थित सिद्ध नौला से शुरू हुई। यात्रा थाना बाजार, गंगोला मोहल्ला, जौहरी बाजार, हुक्का क्लब, रघुनाथ मंदिर, कहचरी बाजार, लोहे का शेर बाजार, चौक बाजार, लाला बाजार होते हुए ऐतिहासिक नंदादेवी मंदिर परिसर तक पहुंची। जहां पारंपरिक कुमाउनी परिधानों में सजी महिलाओं ने मंदिर की परिक्रमा की। सांस्कृतिक दलों और छोलिया कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर माहौल भक्तिमय बना दिया। यहां समिति अध्यक्ष अजीत कार्की, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुशील साह, भैरव गोस्वामी, वैभव पांडे, कमल साह, प्रत्येश पांडे, अमन नज्जौन, गीता मेहरा, बीना नयाल, तारा चंद्र जोशी, पूरन रौतेला, परितोष जोशी, दर्शन रावत, वकुल साह, अमित साह, रक्षित कार्की, हनी वर्मा, संजय कुमार, रवि चौहान, पवन साह, गिरीश नाथ गोस्वामी, दीप्ती सोनकर, हेम तिवारी, आशीष वर्मा, अजय वर्मा, राहुल अधिकारी, सुंदर बिष्ट आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।