रानीखेत में ग्रामीण चौपाल में लोगों ने प्रशासन से मांगा पानी
रानीखेत में संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने चौपाल लगाई, जहाँ लोगों ने पानी की कमी और जंगली जानवरों के आतंक की समस्या उठाई। स्वास्थ्य केंद्र की कमी के कारण लोग दूर रानीखेत जाने को मजबूर हैं।...

रानीखेत। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद ने तहसील के कुंवाली क्षेत्र में चौपाल लगाई। यहां लोगों ने प्रशासन से पानी मुहैया कराने की मांग की। सोमेश्वर विधानसभा के न्याय पंचायत कुंवाली में हुई चौपाल में लोगों ने सबसे अधिक पानी की समस्या उठी। लोगों ने कहा कि पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। इस कारण आए दिन परेशानी उठानी पड़ रही है। जंगली जानवरों का आतंक अधिक है। अच्छे स्वास्थ्य केंद्र के अभाव में लोगों को उपचार के लिए 35 से 40 किमी दूर रानीखेत जाना पड़ता है। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।