चौखुटिया डिग्री कॉलेज वार्षिकोत्सव में देशभक्ति गीत छाए
गोपाल बाबू गोस्वामी डिग्री कॉलेज में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रो एके शुक्ला ने दीप प्रज्वलन किया। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वर्षभर...

गोपाल बाबू गोस्वामी डिग्री कॉलेज शुक्रवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। भारत-पाक तनाव की बीच यहां देश भक्ति गीतों की गूंज रही। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। शुभारंभ मुख्य अतिथि महाविद्यालय मासी के प्राचार्य प्रो एके शुक्ला के दीप प्रज्वलन और बालिकाओं की सरस्वती वंदना के साथ हुआ। छात्र-छात्राओं ने कुमाउनी, गढ़वाली, पंजाबी, जौनसारी के अलावा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। वर्ष भर के विभिन्न क्रियाकलापों में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। मुख्य संयोजक ज्योति राणा ने वार्षिक आख्या प्रस्तुत की बताया कि इस शैक्षणिक सत्र में महाविद्यालय में रोवर रेंजर व रेडक्रॉस यूनिट्स का संचालन होगा।
डॉ.प्रभाकर त्यागी ने रोवर यूनिट और प्रीति शाह ने रेंजर यूनिट्स का प्रशिक्षण लिया है। यहां विशिष्ठ अतिथि उमराव सिंह नेगी, प्राचार्य प्रो शालिनी शुक्ला, डॉ सविता पाण्डेय, डॉ प्रभाकर त्यागी, डॉ.विजयपाल मुंड, डॉ शीला, एपिन सिंह, ज्योति आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।