द्वाराहाट में 21 को पहुंचेगी गोल्ज्यू संदेश यात्रा
गोज्ल्यू संदेश यात्रा को लेकर शनिवार को हुई बैठक गोज्ल्यू संदेश यात्रा को लेकर शनिवार को हुई बैठक गोज्ल्यू संदेश यात्रा को लेकर शनिवार को हुई बैठक
द्वाराहाट, संवाददाता। गोल्ज्यू संदेश यात्रा को लेकर शनिवार को बैठक हुई। इस दौरान बताया गया कि यात्रा 21 नवम्बर को बग्वालीपोखर होते हुए द्वाराहाट पहुंचेगी। क्षेत्र में यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। बैठक में यात्रा के रानीखेत जिला संयोजक भूपेंद्र काण्डपाल ने बताया कि यात्रा 20 नवम्बर को सोमेश्वर होकर बिंता पहुंचेगी। इसके बाद श्रद्धालु उदयपुर मंदिर के लिए पैदल प्रस्थान करेंगे। रात में उदयपुर मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद 21 को बग्वालीपोखर होकर द्वाराहाट पहुंचेगी। रानीखेत रोड घटगाड़ से पूजाखेत स्थित गोल्ज्यू मंदिर में स्थानीय लोगों की ओर से यात्रा का स्वागत किया जाएगा। ढोल-नगाड़े और वाद्य यंत्रों के साथ शोभा यात्रा बदरीनाथ मंदिर, मृत्युंजय मंदिर, कुलदेवी मंदिर, हनुमान मंदिर, हुल्का देवी माता, शीतला माता में पूजा के बाद कालीखोली स्थित गोल्ज्यू मंदिर पहुंचेगी। गुरु गोरखनाथ की धूनी में पूजा-अर्चना के बाद यात्रा रानीखेत के लिए प्रस्थान करेगी। इसके बाद यात्रा चिलियानौला गोल्ज्यू मंदिर होकर ताड़ीखेत गोल्ज्यू मंदिर जाएगी। चमड़खान के गोल्ज्यू दरबार में यात्रा का स्वागत होगा। बैठक में जगदीश बुधानी, कैलाश फुलारा, मनोज अधिकारी, बिपिन पंत, संजय मठपाल, नीरू आर्या, धीरेन्द्र मठपाल, बॉबी किरौला, प्रताप बिष्ट आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।