अल्मोड़ा में अंतरराज्यीय छह नशा तस्करों पर लगाई गैंगस्टर
अल्मोड़ा में डीएम आलोक कुमार पांडेय की संस्तुति पर छह नशा तस्करों पर गैंगस्टर लगाया गया है। पुलिस ने 74 किलो गांजा बरामद किया और तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। गैंग लीडर जावेद हुसैन पर पहले भी नशा...
अल्मोड़ा। डीएम आलोक कुमार पांडेय की संस्तुति और एसएसपी देवेंद्र पींचा ने निर्देश पर अंतरराज्यीय छह नशा तस्करों पर गैंगस्टर लगाई है। पुलिस के मुताबिक दिसम्बर 2024 में भतरौंजखान में एक कार से 74 किलो गांजा बरामद हुआ था। तस्करी के आरोप में पुलिस ने रामपुर उत्तरप्रदेश निवासी जावेद हसन, मोहम्मद हसनैन, दिलशाद हुसैन और आसिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। गैंग लीडर जावेद हुसैन पर इससे पहले भी नशा तस्करी में मुकदमे दर्ज थे। वहीं, कोतवाली पुलिस ने भी सरकार की आली निवासी गौरव सिंह बिष्ट और स्यालीधार के दीपक बिष्ट को स्मैक तस्करी में संलिप्त पाया है। दोनों को बीते साल स्मैक तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक गांजा और स्मैक तस्करी के यह आरोपी गिरोह बनाकर नशा बिक्री में लिप्त रहे हैं। आरोपियों पर शिकंजा कसने को पुलिस की ओर से डीएम को गैंगस्टर लगाने को पत्र भेजा गया था। डीएम की संस्तुति और एसएसपी के निर्देश के बाद सभी छह के खिलाफ गैंगस्टर लगाई गई है। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।