बीएसएनएल कर्मियों में वेतन को लेकर रोष, 24 को करेंगे आंदोलन
रानीखेत। विभिन्न मांगों को लेकर बीएसएनएल संविदा कर्मचारियों में भारी रोष है। कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर एसडीओ से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें समस्याओं से अवगत कराते हुए शीघ्र ही निवारण किए...
विभिन्न मांगों को लेकर बीएसएनएल संविदा कर्मचारियों में भारी रोष है। कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर एसडीओ से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें समस्याओं से अवगत कराते हुए शीघ्र ही निवारण किए जाने की मांग उठाई। कर्मचारियों ने बैठक कर बीएसएनएल के अधिकारियों पर अपने रिश्तेदारों को नौकरी में रखने का आरोप लगाया। मांग पूरी नहीं होने पर आगामी 24 नवंबर को उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी। आठ माह से वेतन नहीं मिलने, बिना बताए कार्य से हटाए जाने, पीएफ सहित विभिन्न मांगों को लेकर बीएसएनएल के संविदा कर्मचारियों ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। कर्मचारियों ने एसडीओ पीएस मेहरा से मुलाकात की। कर्मियों ने कहा कि, वह 20 सोलों से भी अधिक समय से बीएसएनएल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। आधे से अधिक उम्र बीएसनएनएल के लिए समर्पित करने के बाद आज उन्हें काम से निकाल दिया गया है। जिसके बाद से उनके परिवार पर आर्थिक संकटों का पहाड़ टूट रहा है। इतने साल सेवाएं देने के बाद भी उनके साथ इस तरह का अन्याय असहनीय है। वक्ताओं ने कहा कि, उन्हें आठ माह से वेतन तक नहीं मिला है। इस दौरान कर्मियों ने शीघ्र वेतन मिलने और काम पर वापस रखने सहित विभिन्न मांगें पूरी किए जाने की मांग उठाई। मांग पूरी नहीं होने पर 24 नवंबर को कड़े कदम उठाने की भी चेतावनी दी है। कर्मियों ने बैठक कर बीएसएनएल के अधिकारियों पर अपने रिश्तेदारों को काम पर रखने का आरोप लगाया। यहां अध्यक्ष जीवन सिंह बिष्ट, उमेश भट्ट, खजान जोशी, खीम सिंह बिष्ट, हर्ष रावत आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।