अल्मोड़ा में मुफ्त में मिलने वाला चावल पहुंचा
लॉक डाउन के दौरान सरकार की ओर से राशन की आपूर्ति जारी है। इसी क्रम में बुधवार को अल्मोड़ा राशन गोदाम के पूर्ति निरीक्षक गोविंद प्रसाद ने बताया कि मई माह में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत...
लॉक डाउन के दौरान सरकार की ओर से राशन की आपूर्ति जारी है। इसी क्रम में बुधवार को अल्मोड़ा में मुफ्त में मिलने वाली चावल एक ओर खेप राशन की पहुंच गई है।
पूर्ति निरीक्षक गोविंद प्रसाद ने बताया कि मई माह में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अंत्योदय व एनएफएसए कार्ड धारकों को मई माह में मिलने वाला मुफ्त अग्रिम चावल अल्मोड़ा पहुंच चुका है। जो कुछ दिनों में नगर की दुकानों में पहुंचा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके अंतर्गत सिर्फ अंत्योदय व एनएफएसए कार्ड धारक ही लाभान्वित होंगे। इन दोनों कार्ड धारकों के प्रत्येक यूनिट पर 5 किलो मुफ्त चावल दिया जाना है। उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा के नगर व ग्रामीण क्षेत्र में 32 हजार 286 यूनिट धारक पंजीकृत हैं। जिसमें एनएफएसए योजना में 29 हजार 287 तथा अंत्योदय योजना में 2 हजार 999 यूनिट शामिल हैं। जिन्हें इस योजना का लाभ मिल सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।