Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsFraud Case of Millions in Kotwali Ranikhet Land Purchase Dispute

भूमि में मामले में रानीखेत में 74 लाख की धोखाधड़ी

कोतवाली रानीखेत में एक व्यक्ति ने 60 लाख रुपये में भूमि खरीदने का दावा किया, लेकिन न तो दाखिल खारिज हुआ और न ही 14 लाख रुपये की अन्य भूमि का बयाना मिला। पुलिस ने आरोपी महेंद्र पंचपाल के खिलाफ मामला...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाWed, 26 March 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
भूमि में मामले में रानीखेत में 74 लाख की धोखाधड़ी

कोतवाली रानीखेत में लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक व्यक्ति से 60 लाख रुपये में खरीदी गई भूमि का न तो दाखिल खारिज हो पाया न ही दूसरी भूमि के बयाने की 14 लाख रुपये रकम मिल सकी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक लोहारिया साल तल्ला, कठघरिया हल्द्वानी निवासी महेंद्र पंचपाल ने तहरीर दी है। कहना है कि उन्होंने मनोज धपोला निवासी नंदपुर कठघरिया हल्द्वानी से सोखेला रानीखेत में 30 नाली भूमि खरीदने का करार किया था। आरोपी ने 18 मई 2024 को 60 लाख रुपये में दस नाली भूमि की रजिस्ट्री पत्नी अर्चना पंचपाल के नाम कर दी। अन्य दस नाली भूमि बेचने को 20 लाख रुपये एडवांस ले लिए। बाद में आरोपी जमीन बेचने से मुकर गया। इस दौरान जमीन की बिक्री पर आपत्ति होने से 60 लाख रुपये में खरीदी भूमि का दाखिल खारिज भी नहीं हो पाया। आरोप लगाया कि पूरे घटनाक्रम में उसके साथी कुबेर सिंह रावत उर्फ कन्नू और कैलाश चंद उपाध्याय भी शामिल रहे। बताया कि तमाम दबाव के बाद भी आरोपी छह लाख रुपये ही उन्हें लौटाए। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल अशोक धनकड़ ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें