Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाFraud Case Filed Against Liquor Shop Licensee and SBI Branch Manager in Almora

बैंक मैनेजर और शराब विक्रेता पर मुकदमा

अल्मोड़ा में कोसी स्थित मदिरा की दुकान की महिला अनुज्ञापी और एसबीआई शाखा प्रबंधक पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। आबकारी निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू की है। अनुज्ञापी पर 2023-24 का राजस्व...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाFri, 22 Nov 2024 11:24 AM
share Share

अल्मोड़ा। कोसी स्थित मदिरा की दुकान की महिला अनुज्ञापी और एसबीआई की पुभाउ शाखा प्रबंधक पर धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। आबकारी निरीक्षक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक आबकारी निरीक्षक एनएस मर्तोलिया की ओर से तहरीर मिली है। कहना है कि मटेला सल्ला रौतेला निवासी दीपा काण्डपाल कोसी स्थित मदिरा दुकान की अनुज्ञापी है। वर्ष 2021-22 से नवीनीकरण के तहत वह दुकान का संचालन कर रही है। कहना है कि अनुज्ञापी से वर्ष 2023-24 का 2896311 रुपये राजस्व वसूला जाना शेष है। आरोपी ने द्वितीय प्रतिभूति के रूप में एसबीआई शाखा पुभाउ में 4096311 रुपये बैंक गारंटी प्रस्तुत की थी। बैंक की ओर से गारंटी की रकम का सत्यापन भी किया गया। अब जब बकाए की राशि वसूली के लिए बैंक से संपर्क किया गया तो खाते में धनराशि नहीं मिली। इससे साफ है कि अनुज्ञापी और बैंक प्रबंधक की मिलीभगत से गारंटी की रकम निकाल ली गई है। जो कूट जनित है। आबकारी निरीक्षक ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले में कोतवाल जगदीश चंद्र देउपा ने बताया कि तहरीर के आधार पर अनुज्ञापी और बैंक प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें