Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाFormer Postmaster in Chaukhutia Accused of Fraud and Embezzlement

गनाई के पूर्व पोस्टमास्टर पर गमन के आरोप में मुकदमा

चौखुटिया के गनाई पोस्ट ऑफिस के तत्कालीन पोस्टमास्टर पर धोखाधड़ी और गमन का आरोप है। हर्ष सिंह ने जुलाई 2023 में 49000 रुपये जमा किए थे, जो बाद में खाते से गायब हो गए। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाFri, 23 Aug 2024 10:20 PM
share Share

चौखुटिया के गनाई पोस्ट ऑफिस के तत्कालीन पोस्टमास्टर पर धोखाधड़ी और गमन का आरोप लगा है। पीड़ित की गुहार के बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट चौखुटिया ने पुलिस को मुकदमे के आदेश दिए हैं। न्यायालय के आदेश के बाद गुरुवार को पुलिस ने आरोपी पूर्व पोस्टमास्टर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बरलगांव पोस्ट गनाई चौखुटिया निवासी हर्ष सिंह ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था। कहना था उनका पोस्ट ऑफिस गनाई में बचत खाता है। जुलाई 2023 को उन्होंने तत्कालीन पोस्टमास्टर कृपाल मनराल को 49000 रुपये जमा करने को दिए थे। बाद में पासबुक में एन्ट्री करवाई तो रुपये जमा नहीं मिले, जबकि उल्टा उनके खाते से 49000 निकाले गए थे। इस प्रकार उनके साथ 98,000 रुपये की ठगी कर ली गई। शिकायत करने पर उन्होंने जांच का आश्वासन देकर रुपये वापस दिलाने की बात कही। इसके बाद वह लगातार अगले दिन की बात कहकर टालते गए। उन्होंने इसकी शिकायत डाक अधीक्षक अल्मोड़ा को की। यहां भी उन्हें आश्वासन मिले। अप्रैल 2024 को चौखुटिया थाने के बाद एसएसपी को शिकायत की, लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं हुई। परेशान होकर उन्हें न्यायालय की शरण में जाना पड़ा। अब न्यायालय के आदेश पर चौखुटिया पुलिस ने आरोप पोस्टमास्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें