पूर्व प्रबंधक पर बैंक को एक करोड़ का चूना लगाने का आरोप
अल्मोड़ा में नैनीताल बैंक की एलआरसाह शाखा के पूर्व प्रबंधक पर एक करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि उन्होंने नियमों का उल्लंघन करते हुए दो लोगों की लिमिट बढ़ाई। वर्तमान प्रबंधक...

अल्मोड़ा। नैनीताल बैंक की एलआरसाह शाखा के पूर्व प्रबंधक पर बैंक को एक करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप लगा है। आरोप है कि पूर्व शाखा प्रबंधक ने दो लोगों की नियम विरुद्ध लिमिट बना दी। वर्तमान शाखा प्रबंधक की तहरीर पर सोमवार को कोतवाली पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक वर्तमान शाखा प्रबंधक चंद्रशेखर तिवारी ने तहरीर सौंपी है। कहना है कि दिनांक 17.01.2023 से 24.01.2025 तक राहुल पंत निवासी त्यूनरा गोपालधारा अल्मोड़ा नगर की एलआरसाह स्थित शाखा के प्रबंधक थे। राहुल पंत ने पांच अक्टूबर 2024 को प्रियंक पंत निवासी आम्रपाली सफायर सेक्टर 45, नोएडा सेक्टर 37 गौतमबुद्ध नगर यूपी की दस लाख रुपये की लिमिट बनाई। बाद में बिना आधिकारिक दस्तावेज और संपत्ति को बंधक बनाए लिमिट बढ़ाकर 93.50 लाख रुपये कर दी। जबकि लिमिट 12.50 लाख रुपये ही बढ़ाई जा सकती थी। आरोप है कि प्रियंक पंत ने विभिन्न तरीके से 9349632 रुपये लिमिट से निकाल लिए। इससे बैंक को 9188307 रुपये की हानि हुई। वहीं, पूर्व प्रबंधक राहुल पंत ने तीसरे आरोपी शुभम पंत निवासी धारानौला अल्मोड़ा की भी दस लाख रुपये की लिमिट को 17 लाख रुपये कर दिया। यहां भी नियमों का पालन नहीं किया गया। आरोपी ने खाते से 1699535 रुपये ट्रांसफर कर लिए। यहां भी बैंक को 979582 लाख रुपये का नुकसान हुआ। दोनों मामलों में बैंक को 10167890 रुपये का घाटा उठाना पड़ा है। उन्होंने कोतवाली पुलिस से पूर्व प्रबंधक के अलावा लिमिट बनवाने वाले दो अन्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय ने बताया मामले में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।