वनाग्नि:: ताकुला ब्लॉक के कई जंगलों में धधकी आग
मंगलवार को वन पंचायतों के जंगलों में आग लगने से हड़कंप वनाग्नि:: ताकुला ब्लॉक के कई में धधकी आग वनाग्नि:: ताकुला ब्लॉक के कई में धधकी आग

अल्मोड़ा, कार्यालय संवाददाता। ताकुला ब्लॉक के अल्मोड़ा, गणनाथ और सोमेश्वर रेंज से लगे वन पंचायतों के जंगलों में मंगलवार को आग धधक गई। हंस फाउंडेशन के फायर फाइटर्स ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर फाइटर्स ने बताया कि मंगलवार को अज्ञात कारणों से जंगलों में आग धधक उठी। देखते ही देखते आग ने झिझाड़, कांडे, मेल्टी सेजारी, धौलरा वन पंचायत के जंगलों को आगोश में ले लिया। सूचना पर हंस फाउंडेशन के फायर फाइटर्स जंगल में उतर आए। सबसे पहले आग लगने की सूचना वन रेंज और वन विभाग के कंट्रोल रूम में दी। इसके बाद अलग-अलग टीमें आग बुझाने में जुट गईं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तब तक जंगलों को काफी नुकसान हो चुका था। आग बुझाने वाले में फायर फाइटर मंजू, विनीता, मुन्नी, रेनू, मुन्नी, मंजू, देवकी, कविता, सुमन, मंजू, देवकी, उमा, दीपा ,मनोज कांडपाल, शंकर, तारा देवी, गणेश राम, वन सरपंच पूरन सिंह, फायर वाचर मनोज आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।