Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsForest Fire Erupts in Ranikhet Firefighters Successfully Control Blaze

अब जौरासी वन क्षेत्र के मानिला बीट के जंगल धधके

रानीखेत में गर्मी बढ़ने के साथ सामने आने लगी वनाग्नि की घटनाएं रानीखेत में गर्मी बढ़ने के साथ सामने आने लगी वनाग्नि की घटनाएं

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाThu, 24 April 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on
अब जौरासी वन क्षेत्र के मानिला बीट के जंगल धधके

रानीखेत, संवाददाता। मौसम की मेहरबानी के कारण कुछ दिन टली जंगल की आग फिर धधकने लगी है। गुरुवार को जौरासी वन क्षेत्र के अंतर्गत दक्षिणी मानिला बीट के अंतर्गत नाप भूमि में आग धधक उठी। विकट भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद वन विभाग के कर्मचारियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। रानीखेत वन विभाग की एसडीओ काकुल पुंडीर ने बताया कि उत्तराखंड फॉरेस्ट फायर ऐप के माध्यम से जौरासी वन क्षेत्र के अंतर्गत मानिला दक्षिणी बीट के ग्राम तल्ला उजराड़, सासखोला नाप भूमि, बसेड़ी नाप तथा एराड़ी रजवार नाप भूमि में आग लगने की सूचना मिली थी। वन क्षेत्राधिकारी, जौरासी के नेतृत्व में दो फायर टीमों का गठन किया गया और टीमें चल पड़ी आग बुझाने। उन्होंने बताया कि विकट भौगोलिक परिस्थितियों में क्षेत्र चट्टानी और ढलानदार होने के कारण आग तेजी से फैल रही थी। फायर टीम प्रभारियों ने छोटी छोटी बाटियाएं बनाई। सफाई की। प्रभावी फायर लाइन तैयार की गई, जिससे आग पर नियंत्रण पा लिया गया। दोनों टीमों में कुल 15 कर्मचारी थे। वन आरक्षी किशोर चंद्र, वन दरोगा दिनेश चंद्र जोशी आदि शामिल रहे। किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है। उन्होहंने लोगों से आग लगते ही सूचना देने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें