पन्याली नाला ऊफनाने से पांच घंटे कुमाऊं-गढ़वाल मार्ग रहा बंद
मोहान के पास गुरुवार सुबह नाले के ऊफान पर आने से आवाजाही हुई बाधित मोहान के पास गुरुवार सुबह नाले के ऊफान पर आने से आवाजाही हुई बाधित मोहान के पास गुर
सल्ट, संवाददाता। पन्याली नाले के उफान पर आने से लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। गुरुवार सुबह नाले के उफान पर आने से कुमाऊं-गढ़वाल को जोड़ने वाले मार्ग पर पांच घंटे तक आवाजाही बाधित रही। यातायात बाधित रहने से सब्जी, दूध आदि के वाहन सहित सैकड़ों यात्री फंसे रहे। मोहान के पास पन्याली गधेरा लोगों के लिए मुसीबत बना है। एक दिन पूर्व पन्याली नाले के उफान पर आने से खैरना-रानीखेत-रामनगर मोटरमार्ग पर बने वैली ब्रिज से आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई थी। इसके बाद सभी वाहनों का संचालन चिमटाखाल से हरड़ा, भौनखाल चौड़ीघट्टी होते हुए किया गया। यह मार्ग स्थानीय के अलावा कुमाऊं गढ़वाल को जोड़ने वाला एकमात्र विकल्प है। लेकिन गुरुवार सुबह करीब चार बजे एक बार फिर पन्याली नाला उफान पर आ गया। पन्याली नाले के पानी के साथ-साथ मलबा और बोल्डर सड़क पर आ गए। पानी का बहाव इतना तेज था कि किसी को भी नाला पार करने की हिम्मत नहीं हुई। कुछ ही देर में नाले के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पांच घंटे तक लोग जलस्तर के कम होने का इंतजार करते रहे। करीब सुबह नौ बजे पानी कम होने के बाद जेसीबी की मदद से मलबा हटाया गया। तब जाकर आवाजाही शुरू हो सकी।
चार किमी लंबा काफिला लगा
पन्याली नाले के उफान पर आने से कुमाऊं-गढ़वाल की ओर आवाजाही करने वाले वाहनों के साथ स्थानीय लोग भी अधर में फंस गए। करीब तीन से चार किमी तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान रामनगर से पहुंचे दूध और सब्जी के वाहन वापस लौट गए, लेकिन यात्रियों को घंटों इतजार करना पड़ा। इससे महिलाओं और बच्चों को खासी परेशानी उठानी पड़ी।
यातायात बाधित होने से लोगों में रही नाराजगी
यातायात बंद होने के बाद से समय पर जेसीबी मशीनों के नहीं पहुंचने पर लोगों में भी नाराजगी रही। लोगों का कहना है कि नाले में सात बजे ही जलस्तर कम हो गया था, लेकिन सड़क और मलबा हटाने के लिए जेसीबी उस समय नहीं पहुंची। कहा कि जलस्तर होने के दो घंटे बाद नौ बजे विभाग की जेसीबी मौके पर पहुंची। तब जाकर यातायात सुचारु हो सका। यात्रियों का कहना था कि अगर जेसीबी मशीन समय पर पहुंच जाती तो उन्हें इतना इंतजार नहीं करना पड़ता।
पुल की लंबाई बढ़ाने की तैयारी में विभाग
वैली ब्रिज को बचाने और यातायात सुचारु करने के लिए विभाग पूरी तैयारियों में लगा हुआ है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक पुल की लंबाई बढ़ाई जानी है। अधिकारियों का कहना है कि अभी पुल सौ फीट लंबा है। इसे बढ़ाकर 140 फीट तक किए जाने की तैयारी है। पुल के पार्ट्स साइट पर पहुंचने पर काम शुरू होने की उम्मीद है।
वैली ब्रिज को सुरक्षित किए जाने का कार्य लगातार जारी है। जैसे ही पुल के पार्ट्स साइट पर पहुंचेंगे, पुल को लंबा करने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू हो जाएगा। पुल की लंबाई को बढ़ाकर 140 फीट करने की तैयारी है।
- जेसी पांडेय, सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग रानीखेत।
सड़क पर यातायात सुचारु करने के लिए सुबह से राहत कार्य शुरू हो गया था। दो मशीनें लगाकर मार्ग को सुचारु किया गया। आगे भी किसी स्थिति से निपटने के लिए एक मशीन मोहान में खड़ी है। विभाग पूरी तत्परता से काम कर रहा है।
- कपिल कुमार, सहायक अभियंता एनएच 121।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।