दो अस्पतालों में अग्निशमन की व्यवस्था नहीं, नोटिस
रानीखेत में फायर सर्विस ने किया अस्पतालों का निरीक्षण रानीखेत में फायर सर्विस ने किया अस्पतालों का निरीक्षण रानीखेत में फायर सर्विस ने किया अस्पतालों
रानीखेत, संवाददाता। फायर सर्विस टीम ने शनिवार को पीएचसी उपराड़ी और सीएचसी पिलखोली का निरीक्षण किया। दोनों अस्पतालों में अग्निशमन की पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं होने पर नोटिस जारी किया गया। अस्पताल में जल्द अग्निशमन की पर्याप्त व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। शनिवार को फायर सर्विस रानीखेत एफएसएसओ वंश नारायण यादव ने प्राथमिक स्वास्थ केंद्र उपराड़ी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखोली का निरीक्षण किया गया। दोनों अस्पतालों में अग्निशमन उपकरणों की जानकारी ली। निरीक्षण में दोनों स्वास्थ्य केंद्रों में अग्निशमन के पर्याप्त उपकरण और व्यवस्था नहीं मिली। इस पर दोनों अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया है। अग्निशमन अधिकारी अल्मोड़ा महेश चंद्र की ओर से भी नगर के चार निजी अस्पतालों का निरीक्षण भी किया गया। कर्मचारियों को प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों की जानकारी दी। साथ ही अग्निशमन व्यवस्था में कमियों को सुधारने के भी निर्देश दिए। चारों अस्पतालों में व्यवस्थाएं सही पाई गईं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।