Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाFire Erupts at Ghinhari Khal Power House Fire Brigade Contain Blaze After Two Hours

सब स्टेशन पावर हाउस में धधकी आग, मचा हड़कंप

घिंघारीखाल स्थित विद्युत सब स्टेशन पावर हाउस में अचानक आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड ने दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। आग से ट्रांसफार्मर पूरी तरह जल गया और दो लाख रुपये का...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाWed, 20 Nov 2024 08:20 PM
share Share

घिंघारीखाल स्थित विद्युत सब स्टेशन पावर हाउस में अचानक आग धधक उठी, जिसके चलते वहां हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था। घिंघारीखाल में 33/11 केवी का सब स्टेशन पावर हाउस है। इस पावर हाउस से कालिका, मजखाली सहित तमाम बड़ा ग्रामीण इलाका जुड़ा हुआ है। मंगलवार की रात किसी वक्त पावर हाउस में आग धधक उठी, बड़ी बड़ी आग की लपटें देख वहां हड़कंप मच गया। आनन फानन में वहां मौजूद लोगों ने यहां लालकुर्ती स्थित दमकल केंद्र को सूचना दी। रात में साढ़े 12 बजे अग्निशमन अधिकारी वंश नारायण यादव के नेतृत्व में फायर यूनिट घटनास्थल पर पहुंच गई। आग की लपटें आसमान छू रही थी। आग ट्रांसफार्मर व केबिल पर लगी थी, जिसने विकराल रूप ले लिया। फायर कर्मियों ने फायर टेंडर से पंपिंग कर आग पर काबू पाने की कोशिश की। बड़ी मशक्कत के दो घंटे बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया। विद्युत कारपोरेशन के अवर अभियंता महिपाल सिंह ने बताया कि ट्रांसफार्मर पूरी तरह से जल गया, केबिल आदि मिलाकर दो लाख रुपये के नुकसान हुआ है। बिजली व्यवस्था सुचारु है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें