Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाFarmers Await Rain for Rabi Crop Sowing as Fog Covers Bhikiyasain Valley
काश्तकारों को बारिश का इंतजार
दो माह से बारिश नहीं होने के कारण रबी फसल की बुवाई नहीं हो सकी है। रविवार को भिकियासैण में घनी धूंध छायी रही, जिससे हल्की धूप भी मुश्किल से निकली। काश्तकार गेहूं और सरसों की बुवाई के लिए बारिश का...
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSun, 10 Nov 2024 05:28 PM
Share
दो माह से बारिश नहीं होने की वजह से अभी तक रवि फसल की बुवाई शुरू नहीं हो सकी है। रविवार को पूरे दिन रामगंगा-गगास घाटी भिकियासैण में गहरी धूंध छायी रही। धूंध के चलते दिन में कुछ समय के लिए ही हल्की धूप निकली। बड़े बुजुर्गों ने कहा है नवम्बर में पूरे दिन इस तरह की धुधं बहुत कम देखी गयी है। वहीं, काश्तकार गेहूं, सरसों की बुवाई के लिए बारिश का इंतजार कर रहे हैं। बारिश के आसार नहीं दिखाई देने से काश्तकार मायूस हैं। क्षेत्र में लगभग 90 प्रतिशत खेती असिंचित है। जो वर्षा आधारित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।