बाइक उड़ाने आए युवक सीसीटीवी देख लौटे खाली हाथ
शशिखाल बाजार में चार युवकों ने एक बाइक चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन सीसीटीवी देखकर भाग गए। यह घटना शुक्रवार रात को हुई। चोरों ने बाइक का हैंड लॉक तोड़ने की कोशिश की, लेकिन सीसीटीवी कैमरे को देखकर...
सल्ट। शशिखाल बाजार में बाइक उड़ाने पहुंचे चार युवकों की कोशिश नाकाम हो गई। सीसीटीवी देख चोरों को बिना बाइक के ही बैरंग लौटना पड़ा। पूरी घटना सीसीटीवी में कैंद हो हुई है। पुलिस जांच में जुट गई है। घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक चार युवकों ने एक मोटरसाइकिल को चोरी करने का प्रयास किया गया, लेकिन चारों युवक बाइक उड़ाने में सफल नहीं हो पाए। बताया जा रहा है कि बिजली दफ्तर के नजदीक सड़क पर खड़ी एक मोटरसाइकिल का चोरों ने हैंड लॉक तोड़कर चुराने का प्रयास किया। इस दौरान चोरों की नजर सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी। यह देख युवक बाइक को सड़क पर छोड़कर फरार हो गए। घटना शशिखाल निवासी अर्जुन सिंह के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद से यह फुटेज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। सल्ट थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि चोरी के प्रयास की शिकायत नहीं आई है। पुलिस को भी सोशल मीडिया के माध्यम से ही जानकारी मिली है। पुलिस अपने तरीके से जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।