एसएसजे में परीक्षाओं की तिथि स्थगित
अल्मोड़ा। एसएसजे विवि ने बीएससी और बीकॉम के छात्रों के लिए कुछ परीक्षाओं की तिथियों को स्थगित कर दिया है। 28 और 29 अक्टूबर को प्रस्तावित गणित और हिंदी साहित्य की परीक्षाएं अब नहीं होंगी। परीक्षा...
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाFri, 25 Oct 2024 11:05 AM
अल्मोड़ा। एसएसजे विवि की ओर से पूर्व में प्रोग्राम फॉर बीएससी, बीकॉम पांचवे सेमेस्टर एक्स और बैक परीक्षा नॉन एनईपी के तहत परीक्षाओं की तिथि जारी की गई थी। इसमें से 28 अक्तूबर को प्रस्तावित गणित फर्स्ट पेपर, 29 अक्तूबर को प्रस्तावित हिंदी साहित्य द्वितीय प्रश्नपत्र, गणित द्वितीय प्रश्नपत्र, जंतु विज्ञान द्वितीय प्रश्नपत्र, इंसोरेंस लॉ एंड प्रेक्टिस चतुर्थ प्रश्नपत्र की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. नंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि अन्य परीक्षाओं का कार्यक्रम पहले की तरह ही रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।