कैंट ने शुरू किया अतिक्रमण हटाओ अभियान
छावनी परिषद ने रानीखेत नगर में सड़क को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए अभियान शुरू किया। इस दौरान, सड़क पर सामान फैलाने वाले छह लोगों के चालान काटे गए और 26 सौ रुपये का राजस्व वसूला गया। भविष्य में दुबारा...
छावनी परिषद ने नगर की सड़क को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए फिर से अभियान शुरू किया है। इस दौरान दुकान से बाहर सड़क तक सामान फैलाने वाले और फड़ लगाने वाले छह लोगों के चालान काटे। भविष्य में दुबारा ऐसा होने पर दो गुना चालान वसूला जाएगा और सामान जब्त किया जाएगा। रानीखेत नगर में लोग सड़क तक दुकान का सामान फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। रही सही कसर फड़ लगाने वाले व्यापारी पूरी कर दे रहे हैं। जिस कारण आए दिन यातायात व्यवस्था प्रभावित हो जाती है। इधर छावनी परिषद ने फिर से अभियान चलाया और नगर में दुकान से सड़क पर सामान फैलाने वाले तथा सफेद पट्टी का उल्लंघन करने वाले छह लोगों के खिलाफ चालान काटे तथा 26 सौ रुपये का राजस्व वसूला। स्वच्छता निरीक्षक एपी सिंह ने बताया कि दुबारा उल्लंघन होने पर चालान राशि दोगुनी हो जाएगी तथा सामान भी जब्त किया जाएगा। इस दौरान स्वच्छता निरीक्षक चंदन कुमार, नवीन कबडवाल, खजान कांडपाल और पुष्कर फरत्याल भी थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।