Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsEducational Tour for 35 Selected Students from Junior High Schools in Mahatgaon Aina and Riyuni
बच्चों ने हासिल की ऐतिहासिक और वैज्ञानिक जानकारियां
छह जूनियर हाईस्कूलों के 35 चयनित बच्चों का तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण शुरू हुआ। पहले दिन उन्होंने विज्ञान केंद्र, सुमित्रानंदन पंत वीथिका और अनाशक्ति आश्रम कौसानी का दौरा किया। इस दौरान डाइट प्राचार्य...
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाFri, 29 Nov 2024 07:53 PM
संकुलों कुवाली, रियूनी और द्वारसों अंतर्गत छह जूनियर हाईस्कूल महतगांव, ऐना, रियूनी, बनोलिया, नैनी डडगलिया और उरोली के कुल 35 चयनित बच्चों का तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण शुरू हुआ। पहले दिन बच्चों ने मानस खंड के विज्ञान केंद्र, सुमित्रानंदन पंत वीथिका और अनाशक्ति आश्रम कौसानी का भ्रमण किया। यहां डाइट प्राचार्य डा. गोपाल गैड़ा, डा. हेम जोशी, उदित जोशी, नविता वर्मा, पूनम वर्मा, दीक्षा जोशी, गजेन्द्र किरौला, दीपक पाण्डेय, संदीप कुमार रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।