Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाDwarhat MLA Mahesh Negi threatens to make objectionable video viral

द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी का अपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी

विधायक महेश नेगी ने अंजान व्यक्ति पर उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। नेगी ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाFri, 21 May 2021 09:42 PM
share Share

द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी को एक व्यक्ति ने आपत्तिजनक वीडियो और फोटो वायरल कर ब्लैकमेल करने की धमकी दी है। इस मामले में विधायक ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। विधायक नेगी ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों को इसे पूरे प्रकरण की जानकारी दी।

उन्होंने कॉल करने वाले व्यक्ति का मोबाइन नंबर भी सार्वजनिक किया। उन्होंने बताया कि मोबाइल से कॉल करने वाले ने कहा कि वह साइबर हैकर हैं और उसने 60 से 70 लाख रुपये की डिमांड कर रहा है। नेगी ने बताया कि फोन करने वाला वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। नेगी ने कहा कि वह व्यक्ति उसकी कथित आपत्तिजनक फोटो और वीडियो यूट्यूब आदि सोशल मीडिया में कहीं भी डाल सकता है। नेगी ने बताया कि यह फोन आने के बाद उन्होंने द्वाराहाट थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है। यही नहीं फोने की रिकॉर्डिंग भी स्थानीय पुलिस के साथ ही डीजीपी देहरादून और एसएसपी अल्मोड़ा को भी दे दी हैं। नेगी ने यह भी बताया कि एसएसपी पंकज भट्ट ने इस पर त्वरित एक्शन लिया है। फोन की लोकेशन बंगाल बताई गई है। उन्होंने कहा कि वह लगातार विकास कार्यों को अंजाम दिला रहे हैं। इसके चलते पिछले 2 साल से उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। एक बार फिर से राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फसाने की कोशिश हो रही है। उन्होंने सरकार व पुलिस से मामले का जल्दी पर्दाफाश करने की मांग की है। इससे कि दूध का दूध पानी का पानी हो जाए। पिछले मामले न्यायालय में लंबित हैं। जिसका जल्दी ही फैसला सामने आ जाएगा। इधर, विधायक नेगी की शिकायत पर थाना पुलिस ने मामले में धारा 384 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसकी जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें