Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsDM Alok Kumar Pandey Reviews UCC Registration Promises Rewards for Registrar Excellence

‘यूसीसी पंजीकरण में फिसड्डी अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

डीएम आलोक कुमार पांडेय ने यूसीसी पंजीकरण की समीक्षा बैठक में कहा कि अच्छे कार्य करने वाले रजिस्ट्रार को सम्मानित किया जाएगा। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी कर्मचारियों का पंजीकरण सुनिश्चित करें।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाFri, 25 April 2025 11:03 PM
share Share
Follow Us on
‘यूसीसी पंजीकरण में फिसड्डी अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

डीएम आलोक कुमार पांडेय ने शुक्रवार को यूसीसी पंजीकरण समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि विवाह पंजीकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रजिस्ट्रार को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही फिसड्डी अधिकारियों पर कार्रवाई होगी। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने विभागों में कार्यरत कार्मिकों का शतप्रतिशत पंजीकरण करवा लें। कहा कि जिनका विवाह पंजीकरण के तहत हुआ है, वह भी यूसीसी में एक्नॉलेजमेंट करवा लें। कहा कि जिन अधिकारियों व कर्मचारियों का कार्य अपेक्षा के अनुरूप नहीं पाया जाएगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कहा कि पंजीकरण अभियान शासन की प्राथमिकता में है। इसके सफल क्रियान्वयन के लिए सभी को तत्परता से कार्य करना होगा। बताया कि 12533 कार्मिकों में से 4092 का विवाह 26 मार्च 2010 के बाद हुआ है। 3362 ने पंजीकरण हो चुका है। यहां सीडीओ दिवेश शाशनी, सीएमओ डॉ आरसी पंत, जिला कमांडेंट होमगार्ड नितिन काकेरवाल, जिला पंचायतीराज अधिकारी राजेंद्र सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीतांबर प्रसाद आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें