Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाDM Alok Kumar Pandey Inspects Tamta Mohalla for Artisan Development Projects

‘कारीगरों के विकास के लिए प्रोजेक्ट तैयार करें

अल्मोड़ा में डीएम ने टम्टा मोहल्ले का किया निरीक्षण अल्मोड़ा में डीएम ने टम्टा मोहल्ले का किया निरीक्षण अल्मोड़ा में डीएम ने टम्टा मोहल्ले का किया निरीक्षण

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSat, 23 Nov 2024 05:27 PM
share Share

अल्मोड़ा, संवाददाता। डीएम आलोक कुमार पांडेय ने शनिवार को टम्टा मोहल्ले का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को कार्यरत कारीगरों के विकास के लिए प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही कारीगरों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने को कहा। डीएम आलोक कुमार पांडेय ने शनिवार को ताम्र नगरी (टम्टा मोहल्ले) का निरीक्षण कर तांबे के कार्यों में लगे शिल्पकारों से बात की। उनकी समस्याओं के बारे में जाना। साथ ही कारीगरों की ओर से तैयार किए गए बर्तन व अन्य उपकरणों की भी सराहना की। मौके पर मौजूद महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को कारीगरों के विकास के लिए कार्य करने के निर्देश दिए। कहा कि कार्यरत कारीगरों के विकास और उनके कार्यों को लेकर एक प्रोजेक्ट तैयार करें, ताकि कारीगरों को प्रशिक्षण और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा सके। साथ ही कारीगरों की ओर से तैयार किए जाने वाले उत्पाद बेहतर दाम में बेचे जा सकें, इसके भी प्रयास करें। कहा कि स्थानीय स्तर पर कारीगरों की समस्याओं का भी संबंधित विभागों के माध्यम से निस्तारण किया जाय। इससे पहले डीएम ने राजकीय होटल मैनेजमेंट संस्थान का भी निरीक्षण किया। संचालित कार्यक्रमों, अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए। यहां एसडीएम सदर जयवर्धन शर्मा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मीरा बोरा आदि रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें