सांस्कृतिक नगरी की संस्कृति को संजोने की पहल शुरू
डीएम आलोक कुमार पांडेय ने जागेश्वर धाम में संस्कृत विद्यालय खोलने के लिए सचिव संस्कृत शिक्षा को पत्र लिखा है। यह पहल अल्मोड़ा की सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखने और क्षेत्र की धार्मिक धरोहरों को संजोने...
सांस्कृतिक नगरी की संस्कृति को संजाने के लिए डीएम आलोक कुमार पांडेय ने पहल शुरू की है। उन्होंने सचिव संस्कृत शिक्षा को पत्र भेजकर जागेश्वर धाम में संस्कृत विद्यालय खोलने का निवेदन किया है। उम्मीद है डीएम की इस पहल पर जल्द ही कार्रवाई होगी। डीएम आलोक कुमार पांडेय का कहना है कि अल्मोड़ा नगर की सांस्कृतिक पहचान को जीवंत रखने के लिए यहां की सांस्कृतिक गतिविधियों का विकास जरूरी है। कहना है कि यहां जागेश्वर धाम, कटारमल सूर्य मंदिर, नंदा देवी मंदिर जैसे अनेक पुरातन धरोहरें हैं। सचिव संस्कृत शिक्षा उत्तराखंड शासन दीपक कुमार को पत्र लिखकर जागेश्वर धाम के समीप संस्कृत विद्यालय खोलने का निवेदन किया है। कहना है कि संस्कृत विद्यालय खोलने की क्षेत्रीय जनता के साथ धाम की मंदिर समिति और पुजारी लंबे समय से मागं कर रहे हैं। संस्कृत विद्यालय खुलने से अल्मोड़ा की सांस्कृतिक विरासत को भी संजोए रखने में मदद मिलेगी। साथ ही यहां के बच्चों को पढ़ाई के लिए अन्य स्थान नहीं जाना पड़ेगा। कहना है कि जागेश्वर धाम के पौराणिक, धार्मिक महत्व के दृष्टिगत भविष्य में संस्कृत भाषा में शिक्षा प्राप्त करने के लिए यह स्थान एक महत्वपूर्ण केन्द्र बन सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।