‘शौचालय से वंचित परिवारों के आंकड़े करें तैयार
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला जल व स्वच्छता समिति की बैठक हुई। डीएम आलोक कुमार पांडे ने अधिकारियों को जिले में शौचालय से वंचित परिवारों के आंकड़े तैयार करने और सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों,...
कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला जल व स्वच्छता समिति की बैठक हुई। बैठक में डीएम ने अधिकारियों को जिले भर के शौचालय से वंचित परिवारों के आंकड़े तैयार करने के निर्देश दिए। सोमवार को डीएम आलोक कुमार पांडे की अध्यक्षता में हुई बैठक में डीएम ने कहा कि सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, अस्पतालों आदि में शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। सभी में संचालित अवस्था में शौचालय हो। जहां शौचालय नहीं हैं या प्रयोग में लाने लायक नहीं हैं ऐसे शौचालयों की रिपोर्ट बनाकर स्वजल के माध्यम से बनाने के लिए प्रस्ताव दिया जाय। उन्होंने जिले भर में जिन परिवारों के पास शौचालय नहीं हैं उनके आंकड़े तैयार करने के भी निर्देश दिए। कहा कि इन मामलों में जल्द से जल्द उस परिवार को शौचालय उपलब्ध कराया जाय। डीएम ने शौचालय का शत प्रतिशत प्रयोग करने के लिए लोगों को जागरूक करने के भी निर्देश दिए। कहा कि जिन पंचायतों ने ओडीएफ में बेहतर कार्य किया है। उन्हें सम्मानित भी किया जाय। मौके पर आज यानी मंगलवार को मनाए जाने वाले विश्व शौचालय दिवस के मौके पर होने वाली विभिन्न गतिविधियों पर चर्चा हुई। कहा कि विश्व शौचालय दिवस को लेकर दस दिसंबर विभिन्न कार्यक्रम होंगे। यहां सीडीओ दिवेश शाशनी, जिला विकास अधिकारी एसके पंत, सीएमओ डॉ. आरसी पंत, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीतांबर प्रसाद आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।