Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाDistrict Magistrate Alok Kumar Pandey Inspects Development Projects and Employment Initiatives

भेदभाव के बगैर लोगों तक पहुंचाएं योजनाओं का लाभ

जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने तहसील मुख्यालय पर पहुँचकर विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने रोजगार सृजन के लिए आजीविका और स्वयं सहायता समूहों की भूमिका पर जोर दिया। रानीखेत क्षेत्र में विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाMon, 28 Oct 2024 08:18 PM
share Share

पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार तहसील मुख्यालय पहुंचे जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने ब्लाक, नगर पालिका और तहसील का निरीक्षण किया। उन्होंने विकासखंड में संचालित तमाम योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए। कहा कि आजीविका और स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से लोगों को रोजगार से जोड़ने के प्रयास जरूरी हैं। जिलाधिकारी ने रानीखेत क्षेत्र का भ्रमण किया। ताड़ीखेत ब्लॉक में उन्होंने तमाम विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने खंड विकास अधिकारी से मनरेगा, ग्राम्य विकास जैसी विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाना होगा। भेदभाव के बगैर योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। मनरेगा कार्यों में और प्रगति लाने के निर्देश भी दिए। तहसील मुख्यालय में भी उन्होंने मातहतों को जनता के हितों के लिए सजगता से कार्य करने के निर्देश दिए। बाबा हैड़ाखान मंदिर पहुंचकर उन्होंने दर्शन किए। इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद, खंड विकास अधिकारी ताड़ीखेत ताराचंद, तहसीलदार हेमंत मेहरा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें