पदों को बढ़ाने, रिक्त के सापेक्ष भर्ती करने की मांग
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की बैठक में सदस्यों ने रिक्त पदों को बढ़ाने और भर्ती की मांग की। सीएमओ को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। अस्पतालों में फार्मासिस्टों के पद रिक्त हैं और उनकी भरपाई नहीं...
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की सोमवार को बैठक हुई। इसमें सदस्यों ने कम हुए पदों को बढ़ाने, रिक्त पदों के सापेक्ष भर्ती आदि की मांग की। समस्याओं के निदान को सीएमओ को ज्ञापन देने का निर्णय लिया। सोमवार को हुई बैठक में सदस्यों से सेवा संवर्ग संबंधी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। कहा कि अस्पतालों में फार्मासिस्टों के कई पद रिक्त हैं, लेकिन उन रिक्त पदों के सापेक्ष भर्ती नहीं हो सकी है। उन्होंने अस्पतालों में कम हुए पदों को बढ़ाने, रिक्त हुए पदों के सापेक्ष भर्ती करने, सर्विस बुको के रखरखाव, ईएल पर जाने वाले कार्मिक के स्थान पर वैकल्पिक व्यवस्था करने आदि की मांग की।
बैठक में फार्मेसी संघ भवन की भरम्मत के लिए सभी सदायों की ओर से आर्थिक सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही जिले से चार धाम यात्रा में ड्यूटी करने वाले सभी सदस्यों का संगठन ने आभार जताया। यहां जिलाध्यक्ष डीके जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेपीएस मनराल, कोषाध्यक्ष कैलाश चंद्र पपनै, पूर्व प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य जीएस कोरंगा, श्याम लाल, जीडी जोशी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।