दूर नहीं हो सकी शहीद चित्रेश बिष्ट मोटर मार्ग की बदहाली
शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट मोटर मार्ग की हालत बेहद खराब है, जो ताड़ीखेत और पीपली गांवों को जोड़ती है। सड़क पर गड्ढे और झाड़ियाँ वन्य जीवों का अड्डा बन गई हैं। स्थानीय निवासियों में भारी आक्रोश है। लोनिवि...
शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट मोटर मार्ग की बदहाली दूर नहीं हो पा रही है। ताड़ीखेत-पीपली मोटर मार्ग दो दो शहीदों के गांवों को जोड़ती है। इसके बावजूद बुरी हालत में है। कई स्थानों पर जहां सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है, वहीं सड़क किनारे उगी झाड़ियां वन्य जीवों के छिपने का अड्डा बनी हुई है। 2019 में मूल रूप से पीपली निवासी चित्रेश बिष्ट की शहादत के बाद ताड़ीखेत-पीपली सड़क को उनके नाम पर कर दिया गया था। सड़क से लगे सरना गांव के सिपाही बृजेश रौतेला भी मेजर चित्रेश के बाद शहीद हो गए थे। मोटर मार्ग सरना के आस पास ही सबसे अधिक खराब है। यह सड़क ताड़ीखेत स्थित ब्रांज फैक्ट्री तक बनी हुई है। इससे लेटी, कोठार, सरना, पीपली सहित दर्जनभर से अधिक गांव जुड़े हैं। सड़क खराब होने से लोगों में भारी आक्रोश भी है। जौंणे गांव निवासी नरेंद्र बिष्ट ने कहा कि इस सड़क से हजारों वाहनों का संचालन होता है, लेकिन सड़क बदहाल होने के कारण दो पहिया वाहन चालकों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। सरना निवासी यशपाल रौतेला, सुरेंद्र सिंह रौतेला ने कहा कि सरना के पास सड़क अत्यधिक दयनीय हालत में है। इधर, लोनिवि प्रांतीय खंड के सहायक अभियंता केएस बिष्ट ने बताया कि आपदा मद में आगणन शासन को भेजा गया था, जिसे स्वीकृति मिल गई है। इसके सुधारीकरण का कार्य पीएमजीएसवाई के माध्यम से होना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।