Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsDevotees Gather in Large Numbers at Jageshwar Dham for Diwali Weekend Blessings

जागेश्वर धाम की सुंदरता को देख अभिभूत हुए श्रद्धालु

दीपावली के दौरान जागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। स्थानीय और विभिन्न राज्यों से आए भक्तों ने बाबा के दर्शन किए और सुख समृद्धि का आशीर्वाद लिया। वीकेंड छुट्टी पर यहां भक्तों की आमद...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSun, 3 Nov 2024 10:31 PM
share Share
Follow Us on

दीपावली के साथ वीकेंड की छुट्टी पर जागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। स्थानीय सहित विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर सुख समृद्धि का आशीर्वाद लिया। वहीं, स्थानीय सहित अन्य राज्यों से यहां पहुंचे भक्त धाम की नैसर्गिक सुंदरता को देख अभिभूत नजर आए। बीते तीन दिनों से जागेश्वर धाम में भक्तों की आमद में काफी इजाफा हुआ है। दीपावली के बाद वीकेंड के अवकाश पर यहां सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। विभिन्न राज्यों से आ रहे श्रद्धालुओं में बाबा के दर्शन को उत्सुकता बनी रही। शुक्रवार शाम से ही यहां श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। शनिवार को बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। देर शाम तक जागेश्वर के अलावा आसपास के होटल और रिजार्ट भक्तों से फुल हो चुके थे। रविवार सुबह पांच बजे से ही मंदिर के बाहर भक्तों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था। दोपहर कतार और अधिक लंबी हो गई। जगह-जगह पार्थिव पूजा कराने वालों का जमावड़ा लगा रहा। वहीं, भक्तों ने जागनाथ, महामृत्युंजय, पुष्टिदेवी, केदार, नीलकंठ, हनुमान, कुबेर आदि मंदिरों में पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें