Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsDevika of Ranikhet APS hoisted with 98 6 percent marks

रानीखेत की देविका ने किया जिला टॉप

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने गुरुवार को 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए है। जिले के सभी पब्लिक स्कूलों का प्रदर्शन शानदार रहा। अभिभावकों व छात्रों को अचानक रिजल्ट घोषित होने की सूचना मिली...

हिन्दुस्तान टीम अल्मोड़ाThu, 2 May 2019 11:08 PM
share Share
Follow Us on

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने गुरुवार को 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए है। जिले के सभी पब्लिक स्कूलों का प्रदर्शन शानदार रहा। अभिभावकों व छात्रों को अचानक रिजल्ट घोषित होने की सूचना मिली तो कोई स्कूल, कोई साइबर कैफे में पहुंच गया। छात्रों में रिजल्ट देखने को लेकर काफी उत्सुकता दिखाई दी। छात्रों के परिजनों में भी रिजल्ट को लेकर काफी उत्साह देखा गया।

-----

रानीखेत एपीएस की देविका ने किया जिला टॉप

अल्मोड़ा। सीबीएसई की ओर से जारी किए 12वीं के परिणाम में आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत की छात्रा देविका साह ने कुल 500 में 493 अंक प्राप्त किए। 98.6 फीसदी अंक प्राप्त कर उन्होंने कला वर्ग में जनपद में पहला स्थान पाया है। देविका ने शारीरिक शिक्षा, इतिहास व भूगोल तीनों विषयों में सौ फीसदी अंक प्राप्त किए है। इसके अलावा अंग्रेजी में 97 तथा अर्थशास्त्र विषय में 96 अंक प्राप्त किए। शारदा स्कूल के छात्रों के का शानदार प्ररदर्शनअल्मोड़ा। शारदा पब्लिक स्कूल का परीक्षाफल प्रतिशत रहा। यहां कुल 89 छात्रों में से सभी ने परीक्षा पास की है। जिसमें दस छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। गणित वर्ग में पंकज तिवारी ने 96 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया। मुकेश जोशी 95, सत्यम साह 95, अक्षत अग्रवाल 94, अभिनव कुमार व तुषार खोलिया 93, दिव्यांशु पांडे, 90, भूमित जोशी, 90 तथा जीव विज्ञान वर्ग में गौरव जोशी ने 90 तथा वाणिज्य वर्ग में मैत्री लखचौरा ने 94 अंक प्राप्त किए। प्रधानाचार्य विनीता शेखर लखचौरा ने सभी अव्वल छात्रों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि उनके स्कूल के छात्रों का इस बार शानदार रिजल्ट रहा है। स्कूल के कई छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी शानदार प्रदर्शन किया। विनीता ने कहा कि स्कूल के शिक्षकों एवं सभी स्टाफ एवं छात्रों के परिजनों को वह आभार जताती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सभी छात्रों को वह सम्मानित भी करेंगी।

----

केवी का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा

अल्मोड़ा। केंद्रीय विद्यालय का परीक्षाफल भी शत प्रतिशत रहा। यहां 12वीं के 38 परीक्षार्थियों में सभी 38 छात्रों ने सफलता हासिल की है। स्कूल में विज्ञान वर्ग में प्रिया तिवारी ने 94.67, अंजलि आर्या ने 91.67, प्रीति पंत ने 91.5 तथा कॉमर्स में वैभव गुप्ता 91.5, आरती जोशी 87.17, गीतांजलि मेहरा 86.67 ने क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य डा़ माला तिवारी, बी राम, नकुल चंद्र, पुष्पा कपिल, मीना बिष्ट, विनोद कुमार, सीएस पांडे, दिनेश कुटौला, पंकज मणी, रवि कुमार ने खुशी व्यक्त करते हुए छात्रों को शुभकमानएं दी।

-----

मीमांसा व दिव्या ने किया बियरशिवा टॉप

अल्मोड़ा। बियरशिवा में कुल 113 छात्रों में गणित वर्ग में मीमांसा थापा ने 94, ज्योति अधिकारी ने 91.2, वंदना मेहरा ने 82.2 तथा बायो वर्ग में दिव्या कांडपाल ने 94, हितेश भट्ट 84.6, सौम्या पांडे 82.6 इसके अलावा वाणिज्य वर्ग में अभिषेक असवाल ने 74, हरीश नयाल 64 तथा जीवन जोशी 62.6 प्रतिशत ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल प्रबंधक तिलक राज तलवार, प्रधानाचार्य डा़ नीलम उप्रेती तथा उप प्रधानाचार्य प्रीति पांडे ने सभी छात्रों को बधाई देते उज्जवल भविष्य की कामना की है।होली एंजिल की अमिषा को मिला दूसरा स्थान अल्मोड़ा। यहां होली एंजिल पब्लिक स्कूल की छात्रा अमिषा जोशी ने विज्ञान बायो ग्रुप में 500 से 490 अंक प्राप्त कर जनपद में दूसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने कुल 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसके अलावा गरिमा मेहता ने 94.6 के साथ दूसरा तथा ज्योत्सना अल्मियां ने 94.4 के तीसरा अंक प्राप्त किया। रजत बिष्ट ने गणित वर्ग में 88.2 तथा अंजलि भट्ट ने कॉमर्स में 84.4 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्य डा़ मनोज चौधरी ने शिक्षकों व अभिभावकों के साथ खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी। संस्था के चेयरमैन नारायण सिंह बिष्ट, प्रबंधक बलवंत सिंह बिष्ट, दीवान सिंह बिष्ट, किशन सिंह बिष्ट ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। न्यू मॉर्डन में पवन ने किया टॉप अल्मोड़ा। लोअर माल रोड स्थित न्यू मॉर्डन पब्लिक का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के पवन सिंह चौहान ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया। वही कामाक्षी ने 80 फीसदी के साथ दूसरा व सागर भंडारी ने 75 फीसदी अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा़ संजय जोशी समेत सभी शिक्षकों ने छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें