बजट स्वीकृत होने के बाद भी नहीं सुधरी पंतकोटली सड़क
रानीखेत-पंतकोटली मोटर मार्ग में डामरीकरण और सुधारीकरण का कार्य शुरू नहीं हो सका है, जबकि इसके लिए 9 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे। सड़क की स्थिति गंभीर है, जिससे कई दुर्घटनाएँ हो चुकी हैं। यह सड़क कई...
रानीखेत। धनराशि स्वीकृत होने के बावजूद रानीखेत-पंतकोटली मोटर मार्ग में डामरीकरण और सुधारीकरण का कार्य शुरू नहीं हो सका है। 12 किमी लंबी इस सड़क के लिए शासन से नौ करोड़ रूपये स्वीकृत हुए थे। जबकि, चार माह पूर्व निविदाएं भी लग चुकी हैं। रानीखेत-पंतकोटली सड़क पर पूर्व में कई वाहन दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। किलकोट, पंतकोटली, ग्वाड़ स्टेट, वलना, कोट्यूड़ा सहित तमाम गांवों को जोड़ने के लिए इस मोटर मार्ग का निर्माण किया गया। लेकिन सड़क बेहद संकरी बनाई गई। वाहन एक दूसरे को पास नहीं दे सकते हैं। पांच माह पहले इस सड़क के सुधारीकरण के लिए नौ करोड़ रुपये स्वीकृत हुए। अभी तक कार्य शुरू नहीं हो सका है। सड़क का सुधारीकरण पीएमजीएसवाई के तहत होना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।