Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाDeghat Police Conducts Verification Campaign Fines Contractor for Unverified Laborers
बिना सत्यापन मजूदर रखने पर नपा ठेकेदार
देघाट पुलिस ने सत्यापन अभियान के तहत तामाढौंन, शैलपाटली, टिटरी और गवालबीना में किराएदारों और मजदूरों की जांच की। ठेकेदार गोपाल जोशी को बिना सत्यापन के मजदूर रखने पर 5000 रुपये का चालान किया गया। कुल...
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाSun, 24 Nov 2024 09:21 PM
Share
देघाट पुलिस ने क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान एसओ दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में टीम ने तामाढौंन, शैलपाटली, टिटरी, गवालबीना में किराएदारों और मजदूरों के सत्यापन जांचे। ठेकेदार गोपाल जोशी निवासी वजना भीडापानी, मुक्तेश्वर नैनीताल की ओर से बिना सत्यापन के मजदूर रखने पर पांच हजार का चालान काटा गया। साथ ही 40 मजदूरों के मौके पर सत्यापन किए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।