गांजा तस्करी में पांच हजार का इनामी बदमाश दबोचा
देघाट पुलिस ने दबिश देकर उदयपुर तिराहे के गिरफ्तार किया देघाट पुलिस ने दबिश देकर उदयपुर तिराहे के गिरफ्तार किया देघाट पुलिस ने दबिश देकर उदयपुर तिराहे
अल्मोड़ा, कार्यालय संवाददाता। देघाट पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में फरार चल रहे पांच हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी कुछ दिन पूर्व दो अन्य साथियों के साथ 116 किग्रा गांजा तस्करी में शामिल था। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। 11 फरवरी को देघाट पुलिस ने एक पिकअप से 116 किग्रा गांजा बरामद किया था। मामले में पुलिस ने आरोपी सुंदर सिंह और खीम सिंह को मौके से गिरफ्तार किया था। जबकि तीसरा आरोपी कुलदीप सिंह मनराल निवासी सिमलग्वैना देघाट मौका देखकर फरार हो गया था। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने देघाट थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत को आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। आरोपी पर पांच हजार रुपये का इनाम रखा गया था। गठित टीम ने आरोपी कुलदीप की गिरफ्तारी के लिए तमाम जगह छापेमारी की। आखिरकार आरोपी को देघाट के उदयपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। पुलिस टीम में एएसआई गणेश राणा, मनोज पांडेय, नीरज बिष्ट शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।