Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsDeadline Extended for NMMS Scholarship Applications to November 15 2024-25

पंजीकरण का काम पूरा करने पर कर्मचारियों की सराहना की

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर एनएमएमएस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। उत्तराखंड की राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को पत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाFri, 8 Nov 2024 08:15 PM
share Share
Follow Us on
पंजीकरण का काम पूरा करने पर कर्मचारियों की सराहना की

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए एनएमएमएसएस छात्रवृत्ति को पंजीकृत और नवीनीकृत छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर सभी छात्र-छात्राओं के आवेदन अंतिम तिथि तक जमा कर लेने को कहा है। पत्र में बताया गया है कि अल्मोड़ा, चमोली, रूद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिले में पंजीकृत सभी छात्र-छात्राओं का पंजीकरण-नवीनीकरण कार्य पूरा कर लिया गया है, जो कि प्रशंसनीय है। इधर, प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी अल्मोड़ा अत्रेश सयाना ने इस कार्य के लिए पटल सहायक मुकेश चंद्र जोशी ओर योगेंद्र सिंह बिष्ट की सराहना की है। उन्होंने बताया कि जिले में छात्रवृत्ति के लिए 88 नए पंजीकरण व 151 नवीनीकरण किए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें