Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाDairy Producers in Ranikhet Receive Bonus Distribution

दूणी और कोट्यूड़ा दुग्ध समितियों ने बांटा 2.20 लाख का बोनस

उमा रावत, जीवंती देवी, भुवन सती रहे अव्वल उमा रावत, जीवंती देवी, भुवन सती रहे अव्वल उमा रावत, जीवंती देवी, भुवन सती रहे अव्वल उमा रावत, जीवंती देवी, भ

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाFri, 1 Nov 2024 04:52 PM
share Share

रानीखेत, संवाददाता। ताड़ीखेत विकासखंड के सुदूरवर्ती ड्‌योड़ाखाल स्थित कोट्‌यू‌डा व दूणी समितियों ने दुग्ध उत्पादकों को बोनस का वितरण किया। कोट्यूड़ा समिति ने आठ दुग्ध उत्पादकों को 94968 और दूणी समिति ने 124276 रुपये का बोनस बांटा। कोट्यूड़ा दुग्ध समिति ने आठ दुग्ध उत्पादकों को बोनस वितरित किया। मौके पर मुख्य अतिथि दुग्ध संघ अल्मोड़ा के पूर्व अध्यक्ष कुंवर सिंह गुसांई ने कहा कि श्वेत क्रांति के माध्यम से पशुपालक आजीविका में बढ़ोत्तरी कर सकते हैं। समिति अध्यक्ष दीपा देवी की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में अतिथियों ने दुग्ध उत्पादकों के प्रयासों की सराहना की। बोनस वितरण में उमा रावत पहले, जीवंती देवी दूसरे तथा भुवन सती तीसरे स्थान पर रहे। यहां संचालन समिति सचिव खुशाल सिंह, पर्यवेक्षक केसी तिवारी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेन्द्र सिंह, समिति प्रतिनिधि इंद्र सिंह खनी, जसवंत सिंह, मुन्नी देवी, रुकमा, तारा खत्री, मुन्नी आर्या रहे। दूणी दुग्ध समिति ने 124276 रुपये का बोनस वितरित किया। यहां समिति अध्यक्षा द‌या बिष्ट, पर्यवेक्षक केसी तिवारी, मदन सिंह, बीडीसी सदस्य सुशीला बिष्ट, प्रबंध कमेटी सदस्य उमा देवी, जसवंती देवी, बसंती देवी, भावना देवी, खष्टी देवी, दीपा देवी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें