दैना-मुझोली पेयजल पंपिंग योजना बुझाएगी ग्रामीणों की प्यास
रानीखेत। तहसील के सुदूर कुंवाली क्षेत्र के ग्रामीणों को जल्द पेयजल समस्या से निजात मिलेगी। क्षेत्र में दैना-मुझोली पेयजल योजना के निर्माण को लेकर योजना का भूमि पूजन कर दिया है। योजना के निर्माण के...
तहसील के सुदूर कुंवाली क्षेत्र के ग्रामीणों को जल्द पेयजल समस्या से निजात मिलेगी। क्षेत्र में दैना-मुझोली पेयजल योजना के निर्माण को लेकर योजना का भूमि पूजन कर दिया है। योजना के निर्माण के बाद हर घर नल योजना से भी ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। कुंवाली सहित क्षेत्र भर में पेयजल ज्वलंत समस्या है। ग्रामीणों को पारंपरिक जल स्रोतों से पानी ढोना पड़ता है। कई बार मांग के बाद अब ग्रामीणों को पेयजल योजना का लाभ मिल सकेगा। गांव में दैना-मुझोली पेयजल पंपिंग योजना के लिए सरकार की ओर से 60 लाख रुपये आवंटित किए गए। मंगलवार को बीडीसी सदस्य दीपक कन्नू शाह ने योजना के निर्माण से पूर्व भूमि पूजन किया। उन्होंने बताया कि हर घर से नल योजना के तहत लोगों को पानी मिलेगा। भूमि पूजन के साथ योजना का निर्माण कार्य भी शुरू होने की उम्मीद है। इस मौके पर प्रधान रेनू देवी, रेखा देवी, पं. तारा दत्त जोशी, प्रताप परिहार, गोपाल परिहार, गोविंद परिहार, मोहन परिहार, भूपाल परिहार, काशी राम, हरीश कुमार, हेमंत कुमार, मोहन कुमार, दीपक परिहार आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।