Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाConduct Walk Marathon from Kent to Karbala on behalf of Territorial Army

प्रादेशिक सेना की ओर से कैंट से करबला तक वॉक मैराथन का आयोजन

अल्मोड़ा। हमारे संवाददाता विश्व पर्यावरण दिवस के पूर्व रविवार को 130 इंन्फेंट्री बटालियन (प्रादेशिक सेना) कुमाऊं की ओर से अल्मोड़ा कैंट से पर्यावरण पार्क करबला तक वॉक मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन...

हिन्दुस्तान टीम अल्मोड़ाSun, 3 June 2018 10:34 PM
share Share

विश्व पर्यावरण दिवस के पूर्व रविवार को 130 इंन्फेंट्री बटालियन (प्रादेशिक सेना) कुमाऊं की ओर से अल्मोड़ा कैंट से पर्यावरण पार्क करबला तक वॉक मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन में स्कूली बच्चों समेत पुलिस, सिख रेजिमेंट आदि ने भाग लिया। वॉक मैराथन को कैंट से एसएसपी पी रेणुका देवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन में अल्मोड़ा पुलिस, 13 सिख रेजिमेंट, अल्मोड़ा कैंटोमेंट, भारत तिब्बत सीमा पुलिस व एनसीसी समेत विभिन्न स्कूलों के बच्चे शामिल रहे। इसके बाद करबला क्षेत्र में पौंधरोपण भी किया गया। साथ ही प्रादेशिक सेना की ओर से बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए वाहनों का कम से कम उपयोग करने, जंगलों को कटने से बचाने के अलावा अपने आसपास साफ सफाई रखने को लेकर जागरुकता अभियात भी चलाया। प्रादेशिक सेना वर्ष 1994 से पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में पौंधरोपण का कार्य कर रही है। बटालियन को इंदिरा गांधी पर्यावरण पुरस्कार, जनरल बीसी जोशी पुरस्कार, अनिरुद्ध भार्गवा पुरस्कार, बायोवेद पुरस्कार समेत चार बार उत्कृष्ठ पर्यावरण पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। रविवार को हुए कार्यक्रम में छावनी छावनी उपाध्यक्ष जंग बहादुर थापा, सदस्य विनीता शेखर, मेजर प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें