आम बैठक में छाया पेयजल और शौचालय का मुद्दा
चिलियानौला नगर पालिका सभागार में नागरिकों की आम बैठक चिलियानौला नगर पालिका सभागार में नागरिकों की आम बैठक
रानीखेत, संवाददाता। चिलियानौला पालिका क्षेत्र के लोगों की आम बैठक में पेयजल, शौचालय, बिजली और सड़कों की समस्याएं छाई रही। नागरिकों ने कहा कि स्ट्रीट लाइटों को बेहद अभाव है। पानी की वितरण व्यवस्था ठीक नहीं होने से आए दिन परेशानी हो रही है। पालिका सभागार में हुई बैठक में पूर्व सभासद सहित तमाम अन्य नागरिक मौजूद रहे। प्रशासक संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद के सम्मुख लोगों ने पानी की समस्या को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि तीसरे दिन पानी मिलता है, लेकिन कई बार अव्यवस्था बनी रहती है। जल निगम और जल संस्थान एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ते हैं। इसके अलावा पालिका क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय बनाने, टैक्सी स्टैंडों का निर्माण करने तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने, घोडियाखाल पर पार्क निर्माण, शक्ति चौक पर कलमठ की मरम्मत करने की मांग भी उठी। यहां अधिशासी अधिकारी दीपा परिहार, वृद्धजन समिति के अध्यक्ष चंदन सिंह रावत, बंशीधर मठपाल, कल्पना देवी, सभासद उमा रावत, नवल पांडे, मदन कुवार्बी, कमलेश बोरा, लछम माहरा, टीसी पांडे, नवीन बोरा, अरुण रावत, केडी शर्मा, त्रिलोचन भट्ट, आशीष पांडे, लीलाधर त्रिपाठी, दुर्गा दत्त नैनवाल आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।