Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़अल्मोड़ाChildren s Writing Workshop in Dwarahat Teaches Essay Writing and Conducts Various Activities
निबंध लेखन की बारीकियां बताई
द्वाराहाट में भारत विज्ञान समिति, बालप्रहरी, क्रिएटिव उत्तराखंड और विपिन त्रिपाठी विचार मंच द्वारा आयोजित बाल लेखन कार्यशाला के दूसरे दिन बच्चों को निबंध लेखन की बारीकियां बताई गईं। बच्चों ने कविताएं...
Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाTue, 27 Aug 2024 10:57 PM
Share
द्वाराहाट। भारत विज्ञान समिति, बालप्रहरी, क्रिएटिव उत्तराखंड और विपिन त्रिपाठी विचार मंच की ओर से हुई बाल लेखन कार्यशाला के दूसरे दिन बच्चों को निबंध लेखन की बारीकियां बताई गई। बच्चों की ओर से कविताएं, निबंध लिखे गए। साथ ही विभिन्न खेल भी हुए। बच्चों ने बाल कवि सम्मेलन, नुक्कड़ नाटक, समूह गीत अलग-अलग समूहों में कार्य किया। मौके पर बाल कवि सम्मेलन के लिए कवि व कवियत्रियों का चुनाव भी किया गया। यहां बालप्रहरी संपादक उदय किरौला, आयोजन समिति के संयोजक हेम पंत, प्रकाश पांडे, केपीएस अधिकारी, राम सिंह राणा, अनिल चौधरी, ओम प्रकाश हर्बोला आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।